केंद्र एवं राज्य सरकार टेट एग्जाम आयोजित करती है. केंद्रीय स्तर पर CTET और राज्य सरकारें अपने राज्य के लिए राज्य स्तर पर टेट परीक्षा आयोजित करती है. झारखण्ड सरकार अपने राज्य में सरकारी शिक्षक की नियुक्ति के लिए Jharkhand Teacher Eligibility Test (JTET) का आयोजन करती है.
आपमें से कई लोग झारखण्ड में सरकारी टीचर बनने के लिए झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET)में शामिल होना चाहते होंगे.और सोच रहे होंगें कि परीक्षा पास करने के लिए JTET ki Taiyari Kaise Kare? किसी व्यक्ति के मन में यह भी सवाल होगा कि JTET Online ki Taiyari Kaise Kare?
तो आज मैं आपसे Jharkhand TET ki Taiyari Kaise Kaise? के बारे में बात करने जा रही हूँ.अगर आप भी जानना चाहते हैं JTET Online Taiyari कैसे करें? झारखंड टेट का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न के बारे में, तो आप यह आर्टिकल JTET ki Taiyari Kaise Kare?अंत तक जरुर पढ़ें.
दोस्तों , सबसे पहले हम बात करेंगे कि TET Exam ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको बहुत अधिक पढाई करनी पड़ती है. टेट एग्जाम में दो पेपर होते हैं, प्रथम पेपर प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए और द्वितीय पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए होता है. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक दोनों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है.
प्राथमिक स्तर (1 से 5 ) शिक्षक के लिए:
- उम्मीदवार बारहवीं कक्षा किसी भी संकाय में उत्तीर्ण हो.
- बारहवीं कक्षा (10+2) में कम से कम 45% अंक होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) करना होगा.
उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8) के लिए:
- किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट पास हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (B.Ed) किये हो.
- या बीएड के अंतिम सेमेस्टर में होना चाहिए.
- प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र हो.
Course Features
- Lectures 1
- Quizzes 1
- Duration 1 week
- Skill level All levels
- Students 467
- Certificate Yes
- Assessments Yes